यामाहा rx 100 बाईक के बारे में बहुत खबर फैली है कि इस बाइक को बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम यामाहा rx 100 बाइक के बारे में बताएंगे, आखिर कब तक यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होगी , या नहीं होगी। इस बाइक की सारी जानकारी आगे दी गई है। अगर आप भी इस बाइक के लॉन्च का इंतजार कर रहे है तो आखिर तक जरूर पढ़े।
Yamaha Rx 100 बाइक के फीचर
दोस्तो इंटरनेट पर इस बाइक की बहुत सी तस्वीरें वायरल हो रही है और बताया जा रहा की इस बाइक में अनेक फीचर जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर or टेकोमीटर मिलेंगे इस बाइक में फुल led लाइट से युक्त हैडलाइट ओर टेललाइट का उपयोग किया गया है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा ओर रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स, कंफर्टेबल सेट, पैसेंजर फुट्रेस्ट जैसे फीचर समय देखने को मिलने वाले हैं। उनके एडवांस ओर उपयोगी फीचर मिलेंगे। जिसकी अभी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है।
इंजन ओर माइलेज की जानकारी
वायरल खबर के अनुसार इस Yamaha Rx 100 बाइक में परफॉर्मेंस की करें तो इस मामले में भी Yamaha RX100 बाइक काफी पावरफुल होने वाली है क्योंकि कंपनी के द्वारा इसमें का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया जाने वाला है। इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर bs 6 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 15bhp की पावर ओर 13 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी जुदा मिलेगा।इस पावरफुल इंजन के साथ दमदार परफॉर्मेंस और 80 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिलेगी। लेकिन इसका भी कोई ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी नहीं दी गई।
Yamaha Rx 100 लॉन्च होगी या नहीं
दोस्तों अब बात अगर इस दमदार बाइक की कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा अभी तक Yamaha RX100 बाइक की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर किसी भी प्रकार की खुलासा नहीं की गई है। ओर न ही इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है।जिससे पता चलता है कि इस बाइक के लॉन्च की कोई उम्मीद नहीं को जा सकती है। और न ही इस बाइक की कीमत की जानकारी बता सकते है।
- 350सीसी के दमदार इंजन ओर एडवांस फीचर में Honda CB 350 बाईक का नया मॉडल
- Yeh Kaali Kaali Ankhein season 2 review ;सेनगुप्ता का रोमांटिक क्राइम थ्रिलर शो अपने रोमांच से कर रहा आकर्षित
- गरीबों का मसीहा बनेगी bajaj platina की शानदार बाइक, 1 लीटर में चलेगी 90 km
- Bajaj CNG बाईक का खत्मा करने आ गई oben rorr ez इलेक्ट्रिक बाइक, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 175 km
- सिर्फ़ 6,499 रुपए में 6GB रैम और dslr कैमरा क्वालिटी बल techno का शानदार मोबाइल हुआ लॉन्च