Realme c 65 5G Phone; आजकल हर कोई एक स्मार्टफोन रखना चाहता है। जिसमें इंटरटेनमेंट ओर काल की सुविधा के साथ प्रीमियम डिजाइन भी हो। Realme ने ग्राहकों को खुश करने के लिए 5g phone को सस्ते दामों में बेस्ट परफॉर्मेंस ओर फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस मोबाइल का नाम realme C 65 5G Phone है। इस मोबाइल में 8 जीबी रैम ओर 256 जीबी का स्टोरेज विकल्प मिलता है।
अगर आप भी सस्ता सुंदर ओर बेस्ट क्वॉलिटी बाला मोबाइल l न chahat है तो realme c 65 5G Phone बेस्ट मोबाइल हो सकता है। चलिए इस मोबाइल के फीचर्स, कैमरे ओर प्रॉसेसर के बारे में जानते है।
https://zerokhabar.in/redmi-best-camera-smartphone/
Realme c 65 5G Phone के फीचर्स
Display:
realme के इस 5g mobile की डिस्प्ले को काफी बढ़िया ओर शानदार व्यू केलिए बनाया गया है। इस मोबाइल में 6.67 inches का IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। जो काफी मजबूती के साथ आता है। इसमें 90 हज की रिफ्रेश रेट ओर 720 ओर 1920 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें आप मूवी, गेमिंग ओर इंस्टाग्राम रील एक्सपीरियंस काफी अच्छा अनुभव देगा।
Camera
अब बात Realme c 65 5G Phone के कैमरे की करे तो यह एक बेस्ट कैमरा फोन होने बाल है। यदि आप इंस्टाग्राम या यूट्यूब शॉर्ट की वीडियो बनाते है तो इससे अच्छी ओर hd quality में वीडियो बनाई जा सकती है। इसमें पीछे की साइड 2 कैमरे ओर 1 फ्लैश लाइट का सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50 mp का प्राइमरी कैमरा ओर 2 mp का डेप्थ सेंसर दिया है। अब बात बाइक के सामने के कैमरे की करें तो इसने 8 mp का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें भी स्मूथ ओर ब्यूटी कैमरे जैसी फोटों क्लिक कर सकता है।
processor
Realme c 65 5G Phone में गेमिंग ओर शानदार परफॉर्मेंस ओर स्मूथ गेमिंग के लिए Mediatek Helio G85 (12 nm) चिपसेट ओर ऑक्टा कोर का सीपीयू प्रोसेसर मुलाया है। इसके अलावा मोबाइल में 8 gb रैम और 128 gb मेमोरी के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प दियाबगया है। यूजर अपनी आवश्यकता अनुसार इसे खरीद सकते है।
https://zerokhabar.in/nothing-phone-3-price/
Oprating system
यह फोन एंड्रॉयड 14 के तेज प्रोसेसर और लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित है, जो काफी समुद्र और फास्ट परफॉर्मेंस देता है।
Battery
phone को लंबे समय तक चलाने की लिए ज्यादा पावर बाली बैटरी लगाई गई है। Realme c 65 5G Phone में 6000 mah की बैटरी ओर 45 w का फास्ट चार्जर भी मिल जाता हैं। इस मोबाइल को चार्ज करने में 35 से 40 मिनिट का समय लगता है। ओर इसमें w दिन तक आसानी से चलाया जा सकता है।
Realme c 65 5G Phone कीमत
Realme c 65 5G Phone की कीमत मारके में वेरिएंट के साथ अलग अलग है। या 11,499 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। जिसे ऑनलाइन शॉपिंग पर काफी तगड़ा डिस्काउंट ओर ऑफर दिया जा रहा है। ओर इस ऑफर में यह मोबाइल केबल 6,999 रुपए में खरीद सकते है।
Hero Hf Deluxe 2025 मॉडल हुआ लीक, मिल रहे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा सिर्फ ₹57000 रुपए में
Leave a Reply