Bajaj Pulsar 125 : क्या आप लोग बजाज पल्सर बाइक को खरीदना चाहते है और पैसे की कमी की वजह से आप इस बाइक को खरीदने में असमर्थ है तो टेंशन फ्री हो जाइए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक बेस्ट दिवाली ऑफर लेके आए है जो आपके लिए बेहद ही फायदे मंद हो सकता है और आप अपनी मन पसंद बाइक को खरीद सकते है। बजाज पल्सर एक दमदार इंजन शनदार माइलेज बाइक है जो अपने स्टाइलिश डिजाइन से लोगो को खूब पसंद आती है। चलिए इस बाइक को करने के लिए इसकी emi प्लानकी बात करते है।
Bajaj Pulsar 125 Price
यदि कोई भी व्यक्ति धाकड़ इंजन स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फिचर बाली बाइक खरीदना चाहता है। तो बजाज पल्सर 125 2024 मॉडल को खरीद सकता है जो काम बजट में आने बाली बेस्ट बाइक है यह मार्केट में 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। Bajaj Pulsar 125 बाइक के वेश मॉडल की कीमत ₹ 85,861 रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल 95,000 रुपए तक जाती है। जो बाइक की एक्स शोरूम कीमत है।
Bajaj Pulsar 125 Emi Plan
दोस्तों बाइक के फाइनेंस प्लान की बात करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले 30,000 रुपए की डाउनपेमेट करनी होगी और बाकी बचे पैसे को लोन के रूप में दिया जाएगा जिसका भुगतान आपको हर महीने लगभग 2,000 रुपए की आसान किश्त में 3 साल में चुकाना पड़ेगा। अधिक और सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बजाज से शोरूम पर विजिट करे।
Bajaj Pulsar 125 Performance & features
अब बात अगर Bajaj Pulsar 125 बाइक के परफॉर्मेंस और फीचर की करें तो कंपनी के द्वारा इस बाइक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 124.4cc BS6 इंजन का उपयोग किया गया है। जो बाइक को बहुत अधिक पावर जेनरेट करके देता है। और बाइक को सड़क या ऑफरेडिंग में मदद करता है। इसमें दमदार इनका के साथ काफी शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक 50 kmpl का बेहतरिन माइलेज आसानी से निकाल सकती है।
इसमें मिलने वाले फीचर की अगर बात करें तो बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बाला सेमी डिजिटल इंस्टुमेनेट कंसोल, एलईडी ब्रेक और टेल लाइट, हेलोजन हैडलाइट, डिस्क ब्रेक, पिलो सीट, और न्यू फीचर दिए गए है।
Read more
मिडल क्लास लोगो के लिए अमीरों बाले फीचर में आ गई Hero Splendor Plus बाईक, 78 km का माइलेज
नई डिजाइन और 78 km के माइलेज में Yamaha RX 100 जानें कीमत और फीचर