Honda CB 350 2024 : होंडा सीबी बाइक बहुत जल्द मार्केट में नए फीचर ओर क्लासिक लुक में एंट्री करने वाली है। होंडा की यह बाइक क्लासिक लुक 350 सीसी के धाकड़ इंजन ओर एडवांस फीचर में लोगो को बहुत पसंद आ रही है। अगर आप भी एक सस्ती बजट बाली क्लासिक ओर गुड लुकिंग बाइक खरीदना के प्लान बना रहे है तो यह बाइक बजट सेगमेंट की एक बेस्ट विकल्प हो सकती है। तो चलिए इस बाइक के सभी फीचर ओर कीमत के बारे में जानते है।
Honda CB 350 2024 के एडवांस फीचर्स
होंडा सीबी बाइक के फीचर में अनेक फीचर जोड़े गए है। इसके फीचर की बाइक करें तो इसके बाइक में अनेक उपयोगी और एडवांस फीचर दिए है। इस बाइक में गोल led हैडलाइट और टेल लाइट के साथ टर्न सिग्नल इंडिकेटर भी मिलते है। जिसमें hazard का सिस्टम दिया गया है। बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ नई होंडा सीबी350 में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल है। इसके साथ बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। इसमें डिजिटल, ओडोमीटर, टाइमीटर, ओर फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर जैसी आधुनिक सुविधाएं दी है।
Honda CB 350 2024 का आधुनिक डिजाइन
रेट्रो लुक Honda CB350 2024 का डिजाइन काफी रेट्रो है, जिसमें राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, और स्पोक व्हील्स शामिल हैं। क्रोम एक्सेंट्स बाइक पर क्रोम एक्सेंट्स का खूबसूरत इस्तेमाल किया गया है, जो इसके क्लासिक लुक को और भी बढ़ाता है। कम्फर्टेबल सीट Honda CB350 2024 की सीट काफी कम्फर्टेबल है, जिससे लंबी दूरी की राइडिंग आसान हो जाती है।सस्पेंशन फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम राइड को स्मूथ बनाता है।
Honda CB 350 2024 का धाकड़ ईंजन
होंडा सीबी बाइक में पावर काफी मात्र में उत्पन्न होती है। जो इस बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेंस ओर mil एजेबल बाइक बनती है। नई CB350 में वही 348.36cc, एयर-कूल्ड इंजन है जो 20.78bhp और 30Nm का अधिकतम पावर देता है। यह पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और डबल-क्रैडल फॉर्म में आता है। यह सेटअप टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड रियर स्प्रिंग्स पर टिका हुआ है। स्लिपर क्लच स्लिपर क्लच के कारण गियर शिफ्टिंग काफी स्मूथ होती है, खासकर ट्रैफिक में। डुअल-चैनल ABS डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सड़क पर बेहतर ग्रिप और सुरक्षा प्रदान करता है।
Honda CB का माइलेज
होंडा सीबी बाइक का कुल वजन 187 kg hai जोकि बहुत कम है। जिससे बाइक काफी ज्यादा परफॉर्मेंस ओर राइडिंग को आसान बना देती है। इस बाइक में 12 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। Honda CB 350 2024 बाईक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक से 35 कमाल का बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जात अजी।
Honda CB 350 2024 कीमत ओर डिस्काउंट
अगर आप क्रूशेर सेगमेट की सुविधा युक्त और स्टाइलिश डिजाइन बाली बाइक लेने की सोच रहे है तो honda cb 350 bike आपके लिए बेहद अच्छा विकल्प हो सकती है। इस बाइक में दमदार पावर के साथ एडवांस फीचर जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल जाती है। इसकी कीमत की बात करें तो होंडा cb बाइक ₹ 2,29,624 रुपए की ऑन रोड कीमत (दिल्ली) पर शोरूम से खरीदी जा सकती है। अगर आप इस बाइक को आज ही खरीदते है तो न्यू स्कीम के तहत इस पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ओर इस बाइक को emi के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है।
- Bajaj CNG बाईक का खत्मा करने आ गई oben rorr ez इलेक्ट्रिक बाइक, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 175 km
- सिर्फ़ 6,499 रुपए में 6GB रैम और dslr कैमरा क्वालिटी बल techno का शानदार मोबाइल हुआ लॉन्च
- Yeh Kaali Kaali Ankhein season 2 review ;सेनगुप्ता का रोमांटिक क्राइम थ्रिलर शो अपने रोमांच से कर रहा आकर्षित
- गरीबों का मसीहा बनेगी bajaj platina की शानदार बाइक, 1 लीटर में चलेगी 90 km