oppo f27 pro 5G : दोस्तो मार्केट में बहुत सारे प्रीमियम ओर स्टाइलिश लुक वाले फोन मिल जायेगे। पर oppo f27 pro 5G एक बेस्ट डिजाइन के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस मोबाइल है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन ने 64 mp का कैमरा, 5000 mah की बैटरी ओर सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। आइए जानते है इस फोन के बारे ने
oppo f27 pro 5G फीचर्स
Display
Oppo के इस 5g mobile में काफी तगड़ा ओर बेहतर क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6.7 inches का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसमें 120hz की रिफ्रेश रेट ओर 1080 x 2412 pixels रेजोल्यूशन मिलता है। यह डिस्प्ले 500 nits की उच्च ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ यह डिस्प्ले पैनल Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा के साथ आता है।
प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात बात करें तो इसमें स्मूथ बनाने केलिए इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ colour ओस 14 का ui किया है। इसके प्रोसेसर में Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) का चिपसेट दिया है। जो गेमिंग ओर शानदार परफॉर्मेंस देते में सक्षम है।
कैमरा
oppo f27 pro 5G स्मार्टफोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 64 mp का प्राइमरी कैमरा ओर 8 mp का डेप्थ सेंसर मिलता है। सामने की तरफ hd video काल ओर सेल्फी के लिए 16 mp का फ्रंट कैमरा दिया है। इस कैमरे में काफी बढ़िया क्वालिटी में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते है। इसमें 4k का वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट के साथ कैमरे में प्रो मोड, night mode जैसे एडवांस फीचर मिटे है।
battery
इस फोन को पावर देने के लिए 5000 माह की तगड़ी ओर बढ़ी बैटरी मिलती है जो फोन को लम्बे समय तक पावर देने में सक्षम है। इसके साथ इस फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 67w का फास्ट चार्जर मिलता है। जो oppo f27 pro 5G mobile को केबल 20 मिनिट में 67% चार्ज कर देता है। इसमें टाइप सी पोर्ट दिया है।
oppo f27 pro 5G रैम ओर स्टोरेज
यह मोबाइल को 2 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है 8GB रैम 256जीबी इंटरनल 8GB रैम 512जीबी इंटरनल और 12GB रैम 512 GB इंटरनल मेमोरी । इसमें 2 सलौट दिया जाएगा दो मेमोरी कार्ड या दो सिम कार्ड से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
oppo f27 pro 5G कीमत
इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो मार्केट में यह 29,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर सेल के दौरान खरीदने पर 9,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर केबल सीमित समय तक हु बेध है।
samsung best 5g phone : 6,999 में 8Gb रैम ओर 50 MP का dslr कैमरा दमदार गेमिंग प्रोसेसर