Hero Vida V2 : दोस्तो आज के समय में सभी बड़ी बड़ी कंपनिया इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के निर्माण की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। ओर एक से एक दमदार ओर स्टाइलिश डिजाइन वाले स्कूटर को लॉन्च किया जा रहा है। हीरो ने हालिया एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसे hero Vida V2 Plus नाम दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 145 km की लंबी रेंज ओर 85 km की टॉप स्पीड जैसे एडवांस फीचर्स दिए है। चलिए jaanat है इसके बारे में सारी जानकारी !
Hero Vida V2 के फीचर्स
युवा दिलों की धड़कन Pulsar Ns 125 बाइक का नया मॉडल हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
हीरो के इस न्यू लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें अब तक के सबसे ज्यादा फीचर्स दिए है जो की इसे ओर अधिक आकर्षक, उपयोगी ओर एडवांस बनाते है। इस Hero Vida V2 Plus scooter में 7 इंच का tft डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें key लेस entry, हैंडल लॉक, ओर इलेक्ट्रॉनिक सीट ओर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ रेंज, माइलेज, wifi कनैक्ट, स्टार्ट स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ओर बहुत सारे उपयोगी फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिलते है।
Hero Vida V2 Battery & रेंज
Hero की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए तगड़ी ओर ज्यादा तेज बाली बैटरी जोड़ी है। जो इसे खाश बनाते है। इस स्कूटर के टॉप वैरिएंट में 1.97kWh की बैटरी दी गई है, जो 165 km की दूरी तय कर सकती है। Hero Vida V2 की टॉप स्पीड 90 kmph है जो कि एक बढ़िया फीचर्स है। इसके साथ साथ बैटरी को चार्ज करने के लिए 5 घंटे के लगभग तक समय लगता है.
इसके अलावा vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 अन्य किफायती वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसमें 2.2 kwh की बैटरी के साथ 94 km की रेंज, ओर अन्य वेरिएंट में 3.44 kwh की बैटरी के साथ 143 km की रेंज वाले वेरिएंट भी उपलब्ध हैं.
Hero Vida V2 का डिजाइन & सुरक्षा
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन v1 वेरिएंट के लगभग समान ही है। Hero Vida V2 मॉडल में थोड़ा डिजाइन के साथ फीचर्स भी बदल दिया गया है। इसमें सामने की तरफ w led प्रोजेक्टर हैडलाइट, स्टाइलिश डिजाइन वाले drl लाइट, ओर हजार्ड लाइट के साथ led इंडिकेटर ओर लेड टेललाइट, अंडर सीट स्टोरेज, ओर ज्यादा फीचर्स से लैस हैंडलबार जैसे आधुनिक डिजाइन दिया है। ब्रेकिंग सेटअप में डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
Hero Vida V2 कीमत ओर डाउनपेमेंट
हीरो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वेरिएंट की काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। जो सभी लोग आसानी से इस e खरीद सकते है। इस Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,43,244 है, ओर इसके अन्य किफायती वेरिएंट की कीमत ₹1,03,458 रुपए है।
दोस्तो अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते है लेकिन आपका बजट इतना नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है इसे केबल ₹15,000 की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते हैं। इसके बाद बाकी राशि को 3500 रुपए की मंथली किश्त भर कर लोन को चुका सकते है।
Also Read
युवा दिलों की धड़कन Pulsar Ns 125 बाइक का नया मॉडल हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
135cc के दमदार इंजन 72 km माइलेज बाली Hero की यह बाइक की जल्द होगी पेशकश, देखिए फीचर्स ओर कीमत
₹9,000 सस्ता हुआ oppo f27 pro 5G मोबाइल, 64 mp कैमरा, 8Gb रेम के साथ मिलेगा वॉटरप्रूफ फीचर्स
₹5,500 सस्ता हुआ Poco x6 5G मोबाईल, 12GB रैम, 64Mp कैमरे के साथ गेमिंग प्रोसेसर