Realme 14X 5G Price : दोस्तों realme आज 18 दिसंबर को realme का सबसे किफायती फोन लॉन्च करने जा रही है। इस मोबाइल को बजट सेगमेंट के अंदर लगभग 15 हजार रुपए की कीमत में लॉन्च किया जायेगा। अगर आप भी एक शानदार मोबाइल लेना चाहते है जिसमें अच्छे फीचर्स ओर बढ़िया लुक मिले तो रियलमी का 14x mobile एक अच्छा विकल्प होगा। चलिए जानते है इस मोबाइल में मिलने वाले फीचर्स के कीमत के बारे में। वॉटर प्रूफ फीचर, 6000 mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ Realme का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी
Realme 14X 5G price
realme ke इस 5g mobile को आज 18 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। यह अब तक का सबसे शानदार फीचर में आने वाला बजट सेगमेंट फोन हो सकता है। इस मोबाइल की संभावित कीमत की बात करें तो इसके अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग होगी. लेकिन realme 14x 5g price की बात करें तो यह 14,999 रुपए के आस पास होगी।
₹5,500 सस्ता हुआ Poco x6 5G मोबाईल, 12GB रैम, 64Mp कैमरे के साथ गेमिंग प्रोसेसर
Realme 14X 5G फीचर्स
Display
सबसे पहले बात इसके डिस्प्ले की की जाए तो आपको बता दे कि इस मोबाइल में बेहतरीन विजुअल ओर बेहतर प्रदर्शन के लिए 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले पैनल 720 x 1604 पिक्सल का रेजोल्यूशन ओर 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। अगर आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते ही तो काफी स्मूथ इसके स्क्रॉल कर सकते है। यह साइज़ एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है, जो इसे गेमिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग के लिए उपयुक्त बनाता है।
प्रोसेसर
Realme 14X 5G मोबाइल में तगड़ी से तगड़ी गेम को आसानी ओर लेग फ्री होके खेल सकते है। क्योंकि इस मोबाइल में शानदार परफॉर्मेंस ओर ज्यादा रैम का सपोर्ट दिया गया है। Realme का यह मोबाइल Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर चिपसेट ओर ऑक्टा कोर का सीपीयू के साथ आता है। जो इसे एक शानदार मोबाइल बनाता है।
ram & स्टोरेज
इस मोबाइल में 3 टाइप रैम ओर मेमोरी का ऑप्शन मिलता है। 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM jisme ग्राहक अपने उपयोग अनुसार इसका चयन कर सकते है।
कैमरा
कैमरे के तौर पर रियर side ट्रिपल कैमरा के साथ फ्लैश लाइट भी दी गई है। जिसमें 50 mp का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ओर अन्य सेंसर भी मिलते है, जो शानदार ओर हाइ इफेंसी में फोटो ओर वीडियो को रिकॉर्ड करे सकने में सक्षम है। इसके साथ सेल्फी ओर वीडियो कॉल के लिए 8 mp का फ्रंट पंच होल कैमरा दिया गया है।
battery
Realme 14X 5G मोबाइल में काफी बड़ी बैटरी दी गई है। जो इसे काफी जायदा पावर ओर परफॉर्मेंसफुल बनती है। इस मोबाइल में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है। इसके साथ 45 w का फास्ट चार्जर भी दिया है।
इसकेe अन्य फीचर में मोबाइल वॉटरप्रूफ ओर डस्टप्रूफ बनाने के लिए IP68/IP69 की रेटिंग दी गई। जो मोबाइल को 30 मिनिट तक पानी में रख सकते है।
READ ALSO
Realme ने लॉन्च किया धाकड़ 5G फ़ोन, 6 GB रैम और DSLR कैमरा के साथ, खरीदे सस्ती कीमत में
₹5,500 सस्ता हुआ Poco x6 5G मोबाईल, 12GB रैम, 64Mp कैमरे के साथ गेमिंग प्रोसेसर