95km की टॉप स्पीड ओर 175km की रेंज बाली Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को ₹19,000 में घर ले जाए

By deepesh

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

दोस्तो यदि आप एक सास्ते बजट बाली इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो oben rorr ez बाइक आपके लिए बेस्ट बाइक हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्पोर्ट नेक्ड डिजाइन, एडवांस फीचर्स, 175km की तगड़ी रेंज ओर 95 km की टॉप स्पीड जैसे आधुनिक सुविधाएं बाइक में मिल जाती है। अगर आप स्कूल या कॉलेज आने जाने के लिए ज्यादा रेंज बाली बाइक खरीदना चाहते है, तो यह बाइक अच्छा विकल्प हो सकती है। 95km की टॉप स्पीड ओर 175km की रेंज बाली Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को ₹19,000 में घर ले जाए

Oben Rorr EZ बाइक के आधुनिक फीचर्स

Hero ने लॉन्च किया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर,165 Km की रेंज,90 km की टॉप स्पीड, के साथ खरीदे सिर्फ ₹15,000 में

ओवन रोर इलेक्ट्रिक बाइक कई सारे आधुनिक ओर न्यू टैक फीचर से लैस है. इसे नए युग की बाइक बनाने में सफल बनाता है। इसके फीचर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, lcd डिस्प्ले मिलती है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर बैटरी चार्जिंग, nearby चार्जिंग स्टेशन, sms अलर्ट, कॉल अलर्ट, led हैडलाइट or DRL light, मोबाइल कनेक्टिविटी, gps नेविगेशन, राइडिंग मोड geo फेंसिंग, Driver Alert System(DAS), Vandalism Protection जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

Oben Rorr EZ पावर और सस्पेंशन

Oben Rorr EZ

Oben Rorr EZ बाइक के सभी वेरिएंट में एक ही 7.5kW मोटर लगी है जो Rorr EZ को 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंचा सकती है और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस मोटर साइकिल के टॉप वेरिएंट में 4.4 kwh की बैटरी दी गई है। जो 175 km की लंबी रेंज देती है। यह बाइक 0-40 किमी प्रति घंटे की स्प्रिंग टाइमिंग 3.3 सेकंड में पार कर लेती है। हार्डवेयर की बात करें तो मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ब्रेकिंग का काम डिस्क-ड्रम कॉम्बिनेशन द्वारा किया जाता है। यह बाइक शहर में आने जाने के लिए बेस्ट बाइक है।

Oben Rorr EZ कीमत ओर डाउनपेमेंट

इस oben rorr ez इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपए है. ओर वही इसके सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 98 हजार रुपए से शुरू होती है। अगर आप एक स्टाइलिश डिजाइन, शक्तिशाली परफॉर्मेंस ओर ज्यादा रेंज बाली इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते है तो यह बाइक एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

अगर आपका बजट इतना नहीं है तो इस बाइक पर फाइनेंस की सुविधा भी दी गई है. इस बाइक को ₹19,000 रुपए की डाउनपेमेंट जमा करके घर ले जा सकते है. इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले तीन वर्ष के लिए 9.% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा. इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने आपको 2,795 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

इसे भी पढ़ें

135cc के दमदार इंजन 72 km माइलेज बाली Hero की यह बाइक की जल्द होगी पेशकश, देखिए फीचर्स ओर कीमत

Hero ने लॉन्च किया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर,165 Km की रेंज,90 km की टॉप स्पीड, के साथ खरीदे सिर्फ ₹15,000 में

वॉटर प्रूफ फीचर, 6000 mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ Realme का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, 20 MP सेल्फी कैमरा, 5110 mAh की बैटरी ओर 8GB रैम में सबसे खास

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment