Yamaha R15 bike : दोस्तों अगर आप भी एक स्पोर्ट बाइक की चाह रखते है तो Yamaha की तरफ से आने बाली यामाहा r 15 बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यामाहा की इस बाइक ने मार्केट में अलग जलवा कायम किया हुआ है। अगर भी इस बाइक बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो नए साल पर इस बाइक पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे यह बाइक आपको काफी कम बजट में मिल सकती है। आगे पढ़े…!
Yamaha R15 bike के लाजवाब फीचर्स
यामाहा r15 बाइक के फीचर्स की बातंकी जाए तो इस बाइक में हमे लाजबाव ओर धांसू फीचर्स ओर भौकाल लुक देखने को मिलता है। यह बाइक अपने स्टाइलिश लुक से सड़क पर अपना जलबा बिखेरती है। इसके फीचर्स इस बाइक को ओर खाश बनाने है। यामाहा r15 बाइक में हमे स्पोर्टी डिजाइन बाला लेड पप्रोजेक्टर हेडलैंप, or स्टाइलिश DRL light jo इसके लुक को काफी आकर्षक बनाती है। बाइक में साइड पैनल ओर लेड टेललाइट भी दिए गए है। Yamaha R15 bike में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर ओर ट्रिपमीटर, के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी SMS ओर कॉल अलर्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, ओर राइडिंग मोड मिलते है।
Yamaha R15 bike का इंजन ओर माइलेज
Yamaha R15 bike में हमे ज्यादा पावर ओर बढ़िया माइलेज बाला इंजन दिया गया है। इस बाइक में155 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, लाजबाव इंजन मिलता है. यह इंजन 18.1 bhp की पावर और 14.1 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह बाइक 3 राइडिंग मोड के साथ सिटी ओर हाइवे पर काफी स्मूथ राइडिंग का अनुभव देगी। इसके साथ बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। अब बात इस बाइक से मिलने वाले माइलेज की तो यह बाइक 155 cc के दमदार इंजन से काफी बढ़िया ओर अच्छा माइलेज देती है। यामाहा r 15 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 से 55 kmpl का माइलेज देती है।
Yamaha R15 bike की कीमत और डिस्काउंट
यामाहा r15 बाइक की कीमत मार्केट में अलग अलग वेरिएंट के साथ अलग अलग है। Yamaha R15 v4 bike की कीमत की बात करे तो यह बाइक ₹ 1.83 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की गई है। इसके ऑन रोड कीमत rto ओर इंश्योरेंस मिलकर 2 लाख के पार पहुंच जाती है। इस बाइक को नए साल के मौके पर केबल 20,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके घर ले जा सकते है।
Read more
- खुशखबरी ! नए साल के मौके पर TVS Apache 160 बाइक मिल रही ₹3,000 की EMI पर, 65 km का माइलेज ओर भौकाल लुक
- honda sp 125 नए अवतार में हुई पेश, एडवांस फीचर ओर धाकड़ इंजन में बस इतनी है कीमत
- Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, 20 MP सेल्फी कैमरा, 5110 mAh की बैटरी ओर 8GB रैम में सबसे खास
- Redmi Note 13 pro 5G को घर ले जाए केबल ₹898 में, 200 MP कैमरा ओर 8 gb रैम के साथ धाकड़ मोबाइल