Bajaj ने KTM को छोड़ा पीछे 125cc के दमदार इंजन बाली Bajaj Pulsar N125 बाईक को खरीदे सिर्फ ₹25,000 कीमत में

By deepesh

Published on:

Bajaj Pulsar N125

Join WhatsApp

Join Now

Bajaj Pulsar N125 : दोस्तो यदि आप लोग सस्ती कीमत में आने बाली बेस्ट परफॉर्मेंस ओर स्टाइलिश लुक में आने बाली बाइक खोज रहे है तो bajaj ने हाल ही में लॉन्च की गई पल्सर n 125 bike को एक बार जरूर देख ले। इस बाइक में इस सेगमेंट की सबसे खास फीचर ओर प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च की गई है। यदि आप बाइक की सोच रहे है तो यह bajaj pulsar N125 बाइक खरीद सकते है। चलिए जानते है बाइक के फीचर, माइलेज ओर कीमत के बारे में…

Bajaj Pulsar N125 के नए फीचर्स ओर डिजाइन

बजाज की इस बाइक के फीचर की बात करें तो यह बाइक अपने तगड़े फीचर ओर डिजाइन से ऑटो सेक्टर में तहलका मचाई हुई है। इसमें दिए गए प्रीमियम फीचर्स इस बाइक को एक स्टाइलस ओर आधुनिक लोक देते है। बजाज पल्सर N125 को दो वेरिएंट में पेश किया है। बेस वेरिएंट में पतला रियर टायर, छोटा LCD और सेल्फ स्टार्टर जैसे नॉर्मल फीचर्स मिल जाते है। अगर वहीं बात उस बाइक के ब्लूटूथ वेरिएंट की फीचर्स की करें तो, टॉप स्पेक बाइक में बोल्ड कलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बड़ा LCD, चौड़ा रियर टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए ISG है। इसमें स्विचेबल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप भी है ताकि ज्यादा से ज्यादा ईंधन की खपत हो सके।

इसे भी पढ़ें; Yamaha को टक्कर देने आ गई… Honda Hornet 2025,185 cc के ईंजन के साथ सिर्फ़ इतनी है कीमत

Bajaj Pulsar N125 इंजन & माइलेज

Bajaj Pulsar N125
Bajaj Pulsar N125

बजाज केi पल्सर n 125 एक बढ़िया माइलेजेबल बाइक है। इस बाइक में मिलने वाले माइलेज ओर परफॉर्मेंस क़िबात करें तो 125 सीसी के इंजन के साथ यह 60kmpl काफी ज्यादा माइलेज ओर बहुत ही पावर पैदा करती है। इस बाइक में बजाज पल्सर N125 में 124.58cc BS6 इंजन लगा है जो 11.83 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज पल्सर N125 दोनों पहियों के लिए संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस पल्सर N125 बाइक का वजन 125 किलोग्राम है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 9.5 लीटर है।

Bajaj Pulsar N125 ऐसे मिलेगी सिर्फ ₹25 हजार में

बजाज पल्सर N125 कंपनी की 125cc स्पेस की नई मोटरसाइकिल है। यह उन युवा पीढ़ी के खरीदारों के लिए है जो बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए स्टाइलिश कम्यूटर चाहते हैं, साथ ही प्रदर्शन, ईंधन दक्षता और सुविधाओं से समझौता भी नहीं करना चाहते। अब इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसे ₹ 1,13,078 रुपए की ऑन रोड कीमत (दिल्ली) पर नजदीकी डीलरशिप से खरीद सकते है।

अगर आपका बजट इतना नहीं है तो केवल 25,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके आप इस बाइक के मालिक बन सकते है। इसके लिए आपको 3 वर्षों के लिए लोन दिया जाएगा। जिसे हर महीने 3100 रुपए की मंथली emi भरकर चुकाना होगा।

ये खबर भी पढ़ें;

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment

Notifications Powered By Aplu