Moto G85 5G smartphone: दमदार कैमरा और धाकड फीचर्स से इस दिन होगा लॉन्च, कीमत भी कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G85 5G smartphone : नमस्कार दोस्तों आज हम बताने वाले moto G85 5G मोबाइल के बारे में जो हालभी में लीक हुई रिपोर्ट में देखा गया है। मोटो कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने बाली है, जिसमे 50mp का तगड़ा कैमरा और 5000 mah की बैटरी, और तगड़ा परफार्मेंस बाला प्रोसेसर दिया है। आज के इस लेख में हम इस मोबाइल की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में जानकारी देखे

यह भी पढ़े- Vivo का खेल खत्म करेगा Oppo F27 Pro Plus 5G mobile कैमरा से लेकर बैटरी तक की फुल डिटेल्स जानिये।

Moto G85 5G smartphone Launch Date

moto g85 की रिलीज़ डेट की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई, इस मोबाइल को अभी चीन में लॉन्च किया गया है, भारत में इस मोबाइल को अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

xiaomi 14 civi 5g mobile: 12GB रैम, 50mp कैमरा और डबल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Moto G85 5G smartphone Price

Moto g85 मोबाइल की कीमत की बात करें तो यह मोबाइल अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 20,999 रुपए के आस पास हो सकती है।

Moto G85 5G smartphone

Moto G85 5G smartphone Display

मोटो के इस मोबाइल में 6.67 inch की 120hz रिफ्रेश रेट बाली pOLED पंच होल डिसप्ले दी गई है। जिसमे 1080 x 2400 pixels और 2000 nits की हाई ब्राइटनेस के साथ आती है। यह मोबाइल 10 bit colour को सपोर्ट करती है।,जो स्क्रीन में देखने पर नेचुरल फील देता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

https://zerokhabar.in/royal-enfield-hunter-350-new-model/

Moto G85 5G smartphone processor

मोटो जी85 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 की चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता से लैस होगा। इसमें 8 GB रैम और 256 जीबी की फास्टेस्ट स्पीड के साथ स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल के द्वारा हाई fps और हाई परफोर्मेंस गेम बिना लेग हुऐ खेले जा सकते है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।

Operating SystemAndroid 14
Dimensions161.9 x 73 x 7.5 mm
Weight171 g
Chipset
GPU
Cpu
Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
Octa-core (2.3GHz)
Adreno
Internal Storage
Ram
256 GB (UFS 2.2) Storage
8 / 12 GB LPDDR4x RAM
Primary camera
Front camera
50mp
32 mp
CONNECTIVITYGPRS, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax (2.4GHz + 5GHz), WiFi Direct, hotspot, Bluetooth v5.1, A2DP, LE,
SensorsFingerprint Sensor (side-mounted), Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass
other features Face unlock, Water-resistant, NFC
Audio Jack3.5mm Audio Jack
Moto G85 5g smartphone

realme GT 6 price In India: स्नैपड्रैगन 8s जेन 3, 5500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

Moto G85 5G smartphone camera

फोटोग्राफी के लिए नए Moto G85 5G smartphone में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ फ्लैश लाइट भी लगाई गई है। इस कैमरे से 4K me 60fps पर और 1080 में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। इसके केमेरा फीचर्स में पैनोरम, प्रो मोड, स्लोमोशन, टाइमलैप्स,और नाइट फोटोग्राफी मोड मिलते है। वही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का केमेरा दिया है।

Moto g85 battery

पावर बैकअप के लिए मोटो जी85 में 5,000mAh बैटरी दिए जाने की जानकारी टेना पर प्राप्त हुई है। फोन में कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन लीक की रिर्पोट के अनुसार 33W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। जो मोबाइल को 50 मिनिट में 0 से 100% चार्ज कर देगा।

अन्य फीचर्स

ऑनर 200 लाइट में कनेक्टिविटी के लिए 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.1 तथा OTG जैसे विकल्प मिल जाते हैं। वहीं सिक्योरिटी के लिए इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

read more

युवाओं की पहली पसंद KTM Duke 200 का यह डिजाइन अब और भी ख़ास और बेहतरीन, देखें पूरी खबर

hero xtreme 160r bike का यह डिजाइन अब और भी ख़ास और बेहतरीन

तहलका मचाने नए अपडेट के साथ TVS Apache RTR 160 4V बाइक हुई लॉन्च,देखे फीचर और कीमत

Leave a Comment