Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, 20 MP सेल्फी कैमरा, 5110 mAh की बैटरी ओर 8GB रैम में सबसे खास

By deepesh

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Poco M7 Pro 5G : दोस्तों poco ने अपनी m6 सीरीज के सफलता के बाद m7 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह poco की तरफ से लॉन्च किया गया सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस के साथ आने बाला धाकड़ फोन है। यह 6.67 इंच बड़े GOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर, 50 MP रियर कैमरा, 8 जीबी रैम जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च किया गया है। चलिए जानते है इसके कीमत के बारे में

Poco M7 Pro 5G कीमत ओर डिस्काउंट

Poco M7 Pro 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें बेस मॉडल 6GB रैम + 128 जीबी वैरियंट को 14,999 में खरीदा जा सकता है। जबकि टॉप मॉडल 8GB रैम +256जीबी 16,999 रुपये का है। इस मोबाइल को 20 दिसंबर से सभी के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसको ऑनलाइन साइट से खरीदने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

वॉटर प्रूफ फीचर, 6000 mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ Realme का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Poco M7 Pro 5G फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

POCO M7 Pro 5G में 6.67 इंच का GOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट भी दी गई है। यह 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ के साथ आता है,यह माना जा रहा है कि सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले होने बला है।

प्रोसेसर

poco के इस 5g मोबाईल के प्रोसीजर को ख़ासकर गेमिंग लवर ओर तगड़े परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट दिया है। जो मोबाइल को स्मूथ चलाने ओर गेमिंग के समय मोबाइल को जायद गर्म नहीं होने देता। इससे high परफॉर्मेंस baale काम को आसानी से कर सकते है। Poco M7 Pro 5G फोन Android 14-आधारित HyperOS पर चलता है।

Poco M7 Pro 5G

डिवाइस में 8GB तक रैम और 8GB वर्चुअल रैम दी गई है। यानी कुल मिलाकर फोन में आपको 16 जीबी तक का पावर उपयोग करने का मौका मिलेगा। जो मल्टीटास्किंग और अन्य किसी भी ऑपरेशन के लिए बढ़िया है।

कैमरा

जब भी बात मोबाइल की की जाती है तो इसमें कैमरा को जरूर देखते है. इसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ ai फीचर्स, ब्यूटी कैमरे, फ्लेयर जैसे एडवांस फीचर्स इसमें मिलते है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 20MP का फ्रंट पंच होल कैमरा दिया है।

बैटरी

Poco M7 Pro 5G में 5110mAh की बैटरी दी गई है। जबकि इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। जिससे जल्दी चार्ज करना भी आसान होगा। इस बैटरी से मोबाइल को जायद समय तक गेमिंग ओर स्क्रोलिंग भी कर सकते है।

इसे भी पढ़ें >

Hero ने लॉन्च किया Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर,165 Km की रेंज,90 km की टॉप स्पीड, के साथ खरीदे सिर्फ ₹15,000 में

वॉटर प्रूफ फीचर, 6000 mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ Realme का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को लगाई फटकार, ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफ़ी चाहिए लेकिन…”

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment