सिर्फ़ ₹9,999 रुपए में लॉन्च होगा Realme का 5G फ़ोन, 8 GB रैम, 6000 mAh की बैटरी के साथ 50 Mp का dslr कैमरा क्वालिटी

By Nitin Vishwakarma

Published on:

Realme 14x 5g price

Join WhatsApp

Join Now

Realme 14X 5G price : Realme बहुत जल्द सस्ती कीमत में आने वाले 5g फोन को लॉन्च करने बाली है। इस फोन को लॉन्च से पहले लीक जानकारी मिली है। Realme कंपनी का फोन खरीदने बालों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। Realme इस Realme 14X 5G mobile को लॉन्च कांड वाली है। इसके अंदर बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स ओर स्टाइलस डिजाइन दिया गया है। अगर आप रियली का फोन खरीदना पसंद करते है तो इस खबर को पूरा पढ़े। आईए जानते हैं कौन सा है यह स्मार्टफोन और क्या है इस फोन की खासियत और कीमत।

Realme 14X 5G price

Realme के इस फोन में एडवांस फीचर के साथ 50 Mp का धांसू कैमरा जो dslr जैसी फोटो ओर 6000mah की बैटरी दी गई है। इसके कीमत की ऑफिशल जानकारी सामने भी आई है। लेकिन उम्मीद है की इसे बाजार में बहुत ही सस्ती कीमत में लॉन्च किया जायेगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत ₹9,999 रुपए हो सकती है। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस फोन को 11,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जिसपर 2000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। इस प्रकार इस मोबाइल की कीमत 9,999 रुपए होगी।

5000mAh की बैटरी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ Realme C55 स्मार्टफोन को मात्र ₹6,999 की कीमत के साथ में बनाएं अपना 

Realme 14X 5G के फीचर्स ओर डिजाइन

Display

Realme 14x 5g phone में काफी बढ़िया ओर दमदार क्वॉलिटी का डिस्प्ले दी है। इस स्क्रीन को काफी मजबूती के साथ बनाया गया है। जो मोबाइल को गिरने के बाद सुरक्षित रखेगा। इस Realme 14x 5G में अनुमानित IPS LCD पैनल के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले होगा। जिसमें 120hz का refresh रेट जो रील स्क्रॉल को काफी स्मूथ बना देगा। इसके अलाव काफी ब्राइटनेस 1000 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकती है।

Realme 14X 5G price

memory

Realme 14x 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाने का अनुमान है, जिसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल हैं। ग्राहक अपने उपयोग के सुविधा अनुसार इसमें से बढ़िया विकल्प चुन सकते है।

Camera

इस मोबाइल के कैमरे को काफी ज्यादा बढ़िया क्वालिटी के फोटो लेने के लिए बनाया गए है। इसमें 50 Mp का मैन कैमरादिया है। जो बहुत ही अच्छा कैमरा एचडी क्वालिटी के साथ में डीएसएलआर जैसा फोटो और वीडियो की रिकॉर्डिंग आगे वाला कैमरा करता है। ओर 8 mp का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। जो काफी ज्यादा जगह की फोटो लेने में सक्षम होगा। ओर बाकी के लिए एक फ्लैश लाइट मिलती है। इसकी सहायता से रात के समय पोट्रेट में फोटो लेना काफी आसान हो जायेगा। इसके सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह hd quality और अच्छी सेल्फी के लिए 16 mp का कैमरा मिलेगा।

Processor

इस realme 14x 5g फ़ोन को गेमिंग ओर वीडियो एडिटिंग जैसे हैवियजाम में उपयोग कर सकते है। जो बिना लोग किए हुए अच्छी परफॉर्मेंस देंगे। इस फोन में Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। जो गेमिंग को काफी स्मूथ ओर शानदार बनाएगा।

battery

सिर्फ़ ₹6,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 8 gb रैम 256 gb मेमोरी ओर 6000 mah की बैटरी

इस फोन की जो बैटरी मिलने वाला है वह बैटरी बहुत ही पावरफुल और बढ़िया बैटरी है realme 14x 5G स्मार्टफोन में जो बैटरी है वह बैटरी बहुत ही पावरफुल और ताकतवर है क्योंकि इस बैटरी का बैकअप बहुत ही बढ़िया दिया गया है यह बैटरी 6000mAh का बैटरी है इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्ज भी बहुत तगड़ा दिया गया है 45 W वाट का चार्जर इस नए 5G स्मार्टफोन दिया गया है.

Realme 14x 5g launch date

Realme के इस 5g स्मार्टफोन के लॉन्च की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 18 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा। जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ ip 69 रेटिंग भी मिल सकती है। अगर आप बेस्ट मोबाइल प्लान कर रहे है तो यह आपके प्लान को पूरा करने में सहायक हो सकता है।

बुलेट से सस्ती कीमत में खरीदे BMW G310R सुपर बाइक, यामाहा और honda को दे रही कड़ी टक्कर, जाने फीचर्स

Join WhatsApp

Join Now

Nitin Vishwakarma

Leave a Comment