iphone भी इसके आगे है फेल, 108 Mp कैमरा, 6 Gb रैम के साथ सस्ते में खरीदे Realme का 5G मोबाईल

By deepesh

Published on:

Realme C53 5G

Join WhatsApp

Join Now

realme c53 5G mobile; रियलम ने अपने शानदार mobil को कम प्राइस में लॉन्च किया है। जिसे हर कोई मिडिल क्लास परिवार अफोर्ड कर सकता है। इस मोबाइल में 108 mp का कैमरा, Unisoc का प्रोसेसर इसे शानदार बनाता है। यह मोबाइल अपने दमदार ओर आईफोन जैसे डिजाइन, दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। अगर आप भी ऐसे हो मोबाइल लेने का प्लान कर रहे है तो realme c53 5g mobile आपके लिए बेस्ट है।

Realme C53 5G दमदार प्रोफेसर परफॉर्मेंस

Realme के इस मोबाइल के दमदार परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 का चिपसेट ओर ऑक्टा कोर का सीपीयू मिलता है। इसमें 6 जीबी रैम भी मिलती है। मोबाइल में 6.74 inches की डिस्प्ले, जिसमें 720×1600 px (HD+) पिक्सल का रेजोल्यूशन ओर बढ़िया लुक्स इसे खाश बनाता है। इससे काफी जायदा शानदार परफॉर्मेंस मिलता है।

जबरदस्त ऑफर :12 GB रैम ओर 50 MP कैमरे के साथ poco f6 को खरीदे तगड़े डिस्काउंट के साथ,

कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो realme c53 5g mobile में कैमरा का डिजाइन iphone जैसा है, जो स्टाइलिश ओर प्रीमियम लुक देता है। इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 108 mp का प्राइमरी कैमरा ओर 2 mp का डेप्थ सेंसर ओर साथ में led फ्लैशलाइट दी गई है। इसके साथ फ्रंट में 8 mp का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया है। इस तगड़े कैमरे से 4k में वीडियो ओर फोटो क्लिक कर सकते है।

बात पावर की की जाए तो इसमें 5000 mah की दमदार बैटरी दी गई है, जो 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसके साथ मोबाइल को चार्ज करने के लिए 18 w का फास्ट चार्जर मिलता है।

डिजाइन ओर फीचर

realme c53 5g का डिजाइन बेहद आकर्षक है. इसमें बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा – ब्लैक ओर गोल्डन कलर दिया है। स्टीरियो स्पीकर, 5g support, hdr, ओर बढ़िया लुक्स

realme c53 5g कीमत

रियलमें के इस मोबाइल को 11,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन इसे फ्लिपकार्ट या अमेजन से खरीदने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके चलते इस मोबाइल को केबल 8,999 रुपए के खरीद सकते है।

Realme Cheap 5G mobile : रियलमी का 300Mp कैमरा ओर 7000 mAh बैटरी बाला फोन

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment