सिर्फ़ ₹9,499 में घर ले जाए Realme C65 5G फ़ोन, 8Gb रैम ओर 50 MP का dslr कैमरा बाला स्मार्टफोन

By deepesh

Published on:

Realme c 65 5G Phone

Join WhatsApp

Join Now

Realme C65 5G : रियलम ने मार्केट में अपना किफायती कीमत में आने बाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन ओर आकर्षक लुक में सभी को खूब पसंद आ रहा है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी दिया गया है जो लंबी बैकअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन में डीएसएलआर के जैसे कैमरा दिया गया है जिससे एचडी क्वालिटी में फोटो को खींच सकते हैं. चलिए जानते है इस मोबाइल पर मिलने वाले ऑफर के बारे में

Realme C65 5G के मिलने वाले फीचर्

Display

Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, 20 MP सेल्फी कैमरा, 5110 mAh की बैटरी ओर 8GB रैम में सबसे खास

Realme के इस मोबाइल में जो डिस्प्ले दिया गया है. वो काफी बढ़िया ओर मजबूत डिस्प्ले दिया है। इस फोन में दिया गया डिस्प्ले पैनल 6.67 इंच बड़ा है, जो 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz की रिफ्रेश रेट, को सपोर्ट करता हैं। इतना ही नहीं इसे धूप में डिस्प्ले की रोशनी को बढ़ाने के लिए 500 nits ka पीक ब्राइटनेस इस ips lcd डिस्प्ले me दिया है।

Camera

Realme C65 5G मोबाइल में कैमरा और भी लाजबाब दिया गया है इस फोन में सैमसंग जो कैमरे दिया गया है वह कैमरा बहुत हीं तगड़ा और लाजबाब कैमरा है. इसमें पीछे की तरफ 50 MP का dslr के जैसा कैमरा सेटअप मिलता है। जो 1080 की क्वालिटी पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इतना ही नहीं इस मोबाइल का आगे का कैमरा भी लाजबाव है, आगे की तरफ जो कैमरा दिया है बह 8 mp का है। जो काफी अच्छी सेल्फी ले सकता है।

Realme C65 5G

Processor & Memory

Realme C65 5G में काफी तगड़ा परफॉर्मेंस बाला प्रोसेसर दिया गया है, जो हैवी से हैवी ऐप को स्मूथली चलाने में सक्षम है। इसमें जो प्रोसेसर दिया है, बस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया है। यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओर realme ui 5.0 पर चलता है.

इसमें जो मेमोरी दिया है, बो काफी फास्ट है इसमें डेटा ट्रांसफर की स्पीड काफी तेज मिलती है. इसमें 4 gb रैम ओर 4 gb डायनेमिक रैम मिलाकर 8gb रैम दी गई है। इसके साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। जिसमें काफी जायदा फोटो ओर वीडियो स्टोर कर सकते है।

Battery

Realme के इस मोबाइल बैटरी की बात करते हैं तो बैटरी बहुत ही जबरदस्त तो बढ़िया बैटरी है realme के इस 5G नए स्मार्टफोन में जो बैटरी मिलने वाला है वह बैटरी बहुत ही पावरफुल 5,000 mah की बैटरी दी है, इसके साथ 15 w का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।

Realme C65 5G कीमत ओर ऑफर

relame के इस मोबाइल को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। इसके सबसे किफायती ओर sast वेरिएट की कैंट 10,499 रुपए है, लेकिन इस पर अभी कार्ड की मदद से खरीदने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे यह मोबाइल केबल 9,499 रुपए में घर ले जा सकते है।

Poco ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, 20 MP सेल्फी कैमरा, 5110 mAh की बैटरी ओर 8GB रैम में सबसे खास

95 km की टॉप स्पीड ओर 175km की रेंज बाली Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक को ₹19,000 में घर ले जाए

वॉटर प्रूफ फीचर, 6000 mAh की बैटरी, 50 MP कैमरा के साथ Realme का 5G फ़ोन हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment