realme narzo n65 ; realme ने एक शानदार कैमरा के साथ बजट में सेगमेंट का सबसे सस्ता 5G phone पेश किया है। इस मोबाइल में 6 Gb रैम ओर 50 mp का का कैमरा दिया है. अगर आप भी एक शानदार मोबाइल खरीदना चाहते हैं जिसमें एडवांस फीचर ओर धाकड़ लुक मिले। तो realme की तरफ से लॉन्च किया गया है। जो आपके लिए एक बेस्ट फोन होगा। चलिए जानते है इसके फीचर्स ओर कीमत के बारे में
realme narzo n65 फीचर्स
डिस्प्ले और कैमरा
Realme के इस मोबाइल में शानदार प्रदर्शन के लिए तगड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6.67 inches का 120hz रिफ्रेश रेट बाला डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन ओर 500 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। जो धूप में काफी चमकदार हो जाती है।
₹3,000 सस्ता हुआ Oppo F27 Pro+ मोबाईल, 64 mp कैमरा, 67w का चार्जर ओर कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
realme narzo n65 के कैमरा केI बात करें तो realme का यह फोन 50 mp का प्राइमरी कैमरा दिया है जो dslr के जैसे बढ़िया ओर एडवांस टेक्नोलॉजी से फोटो ले सकता है। इसके साथ 2 mp का डेप्थ सेंसर ओर led फ्लैशलाइट जैसी सुविधाएं इस फोन में दी गई है। सेल्फी ओर वीडियो कॉल करने के लिए सामने की साइड 8 mp का फ्रंट कैमरा भी दिया है।
os और प्रोसेसर
अब बात realme narzo n65 ui ओर ऑपरेटिंग सिस्टम की करें तो इसमें Android 14, पर आधारित Realme UI 5.0 का ui दिया है। इसके अलावा realme के इस फोन में Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) का चिपसेट लगाया गया है। जो high परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। इसके साथ साथ यह मोबाइल 128GB 4GB RAM, ओर 128GB 6GB RAM का सपोर्ट भी दिया गया है।
बैटरी ओर अन्य फीचर्स
realme narzo n65 में 5000 माह की बड़ी बैटरी दी है। जो आपको लंबे समय तक बैटरी बैकअप दे देगी। Realme ने इसको चार्ज करने के लिए 15 w का चार्जर भी दिया है। Realme के इस फोन में अन्य स्मार्ट फीचर भी देखने को मिलते है जैसे 5g support, IP54, dust and splash resistant, side fingerprint sensor आदि।
realme narzo n65 कीमत
Realme के इस 5g फोन की कीमत की बात करें तो यह आपको काफी सस्ते दामों में मार्केट में लॉन्च किया गया। इसे 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी की कीमत 11,999 रुपए के 6 gb रेम+ 128 gb मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।