Realme Note 60X : रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘नोट’ सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme Note 60x लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल उन लोगों के लिए बेस्ट मोबाइल होगा जो कम बजट के अन्दर बेहतरीन फिचर्स के साथ एक अच्छा कैमरा चाहते है। इस मोबाइल में तगड़ी 5000 mah की बैटरी ओर 8 जीबी रैम भी मिलेगी चलिए जानते है इसके फीचर्स कीमत ओर भारत में लॉन्च की तारीख
Realme Note 60X मोबाइल के फीचर्स
इस मोबाइलe में बहुत सारे महंगे मोबाइल जैसे फीचर्स ओर स्टाइलिश डिजाइन के साथ वाटर प्रूफ जैसे एडवांस फीचर्स इस फोन में दिए गए है। जो इस मोबाइल को काफी शानदार बनाया है।
Realme Note 60X Display
Realme Note 60x मोबाइल में तगड़ी 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथी आएगी। यह एक बहुत तगड़ा ओर शानदार परफॉर्मेंस डिस्प्ले होगी जिसमें सिनेमा जैसे मजे घर पर ले सकते है।
Camera
फोटोग्राफी के लिए Realme Note 60x 4G फोन के बैक पैनल पर 8MP Rear Camera दिया गया है. यह फोन से hd में वीडियो ओर फोटो ली जा सकती है। इसके साथ फीचर में ai photo, पैनोरमा, or पोट्रेट जैसे एडवांस फीचर्स इस कैमरे में मिलते है। तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 5MP Front Camera सपोर्ट करता है। इससे भी hd में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Processor
सिर्फ़ ₹6,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 8 gb रैम 256 gb मेमोरी ओर 6000 mah की बैटरी
इस बजट रेंज फोन में अच्छा ओर बढ़िया प्रोसेसर मिल जात है। Realme Note 60X स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो realme UI पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 12nm फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T612 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस मोबाइल को किसी भी गेम को आसानी से स्मूथ तरीके से खेल सकते है। इसमें रील स्क्रॉल करने में भी बेस्ट एक्सपीरियंस देगा।
Memory
यह स्मार्टफोन 4GB RAM पर लॉन्च किया गया है। रियलमी नोट 60एक्स 4GB Dynamic RAM Expansion तकनीक से लैस है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8GB RAM (4+4) की ताकत प्रदान करती है। यह फोन में 64GB Storage मिलती है जिसे 2TB तक भी बढ़ाया जा सकता है। यह मोबाइल उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा जो सिर्फ फोन काल के लिए उपयोग करना हो।
Other features
Realme note 60x फ़ोन में IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है. इसकी स्क्रीन पर Rain Water Touch टेक्नोलॉजी भी मिलती है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस रियलमी फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Realme note 60x Battery
relame note 60x फोन में 5000 mah की बैटरी मिलती है। इस फोन को 2 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम होगी। इसके साथ फोन को चार्ज करने के लिए 10 w का चार्जर भी दीया गया है। अगर आप फोन को 2 दिन तक चार्ज नहीं करते तब भी यह मोबाइल काफी ज्यादा समय तक डिस्चार्ज नहीं होगा।
Realme note 60x कीमत
रियलमी के इस फोन को भारत में 4 जीबी रैम ओर 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7000 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा है। अगर आप इस फोन को ऑनलाइन खरीदते है तो इस पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।
सिर्फ़ ₹9,999 में Moto G35 5G : 50 MP कैमरा 256 GB स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, यहां से ले ऑफर का लाभ