Redmi Note 14 Pro+ 5G : लॉन्च से पहले जानकारी लीक,12 GB रैम ओर 6000 mah की बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जाने कीमत

Redmi Note 14 Pro+ 5g : Redmi note 13 की दमदार सेल ओर शानदार परफॉर्मेंस के बाद पेंशन बाला है रेशमी note। 14 series। Redmi के इस 5g मोबाइल की जानकारी निकलकर सामने आई है। जिनसे बताया जा रहा है कि मोबाइल ने 12जीबी रैम, 6000 mah की बैटरी ओर 50 mp का कैमरा मिलेगा। यह मोबाइल को दिसंबर में लॉन्च किया जायेगा। जिसकी कीमत की जानकारी ओर फीचर के बारे मे बात कर लेते है।

Redmi Note 14 Pro+ 5G Launch date

रेडमी नोट 14 सीरीज 9 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगी। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि सीरीज के तहत Redmi Note 14 Pro Plus 5G फोन लाया जाएगा जो सभी में सबसे बड़ा और पावरफुल मॉडल होगा। इस सीरीज में रेडमी नोट 14, नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो+ 5जी फोन लॉन्च किए जाएंगे।

https://zerokhabar.in/realme-narzo-n65-price/

Redmi Note 14 Pro+ 5g Price in India

8GB RAM + 128GB Storage₹31,999
8GB RAM + 256GB Storage₹ 33,999
12GB RAM + 512GB Storage₹ 36,999

Redmi Note 14 Pro+ 5g specifications

डिस्प्ले : Redmi के इस आने वाले फोन की डिस्प्ले बहुत तो ताड़ी होने वाली है। इस फोन में 6.67 इंच की पंच होल1.5k सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz की रिफ्रेश रेट, और 3000nits पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग आउटपुट मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस : Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाएगा जो Hyper OS के साथ मिलकर काम करेगा। यह फोन सबसे तगड़े प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। शानदार प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। बता दें कि इस 8-कोर प्रोेसेसर में चार 1.8GHz स्पीड वाले Cortex-A520 कोर से लेकर तीन 2.4GHz Cortex-A720 Kryo Gold कोर तथा एक 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A720 Kryo Prime कोर शामिल है।

कैमरा : Redmi Note 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिए है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल LYT800 मेन सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।

इस कैमरे से 4k 60 fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। ओर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बिट कैमरा स्मार्टफोन हो सकता है। इसके कैमरे में अनेक फीचर मिलेंगे जिसने ai का सपोर्ट भी मिलेगा।

https://zerokhabar.in/category/tech/

बैटरी : पावर बैकअप के लिए redmi note 14 Pro+ 5g phone में 6,000 mah की ज्यादा पावर बाली बैटरी लगाई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस रेडमी मोबाइल फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।

Also Read

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*