आकर्षक लुक में जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield 250cc बाइक, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जाने कीमत

By Nitin Vishwakarma

Updated on:

Join WhatsApp

Join Now

Royal Enfield 250cc : royal Enfield भारत की 2 व्हीलर निर्माता कंपनी है। इसकी बाइक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है। रॉयल एनफील्ड बाईकों की मिडिल क्लास लोगों कोबपलब्ध करने की ओर ज्यादा ध्यान दे रही है। ओर इस के चलते कंपनी ने royal Enfield बाइक की 250सीसी इंजन बाली बाइक को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस बाइक ने 250 सीसी का दमदार इंजन, ओर कम बजट में लॉन्च किया जायेगा। तो चलिए Royal Enfield 250 बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन सभी एडवांस्ड फीचर्स और इसके कीमत के साथ-साथ लॉन्च डेट के बारे में जानते हैं।

Royal Enfield 250cc के उपयोगी फीचर

मिडिल क्लास लोगों के लिए 400cc इंजन के साथ Triumph लाया बजट सेगमेंट ओर भौकाल फीचर की धांसू बाइक, hunter को दे रही टक्कर

रॉयल एनफील्ड की इस 250सीसी बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपो एडवांस तकनीकि के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS जैसी सुरक्षा सुविधा दी जाएगी। आपको बता दे की कंपनी के द्वारा royal Enfield 250cc मोटरसाइकिल में एडवांस फीचर्स के तौर पर इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मी, drl लाइट, एलइडी हैडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे कई बेस्टम बेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

बाइक में टेलीस्पीक फ्रंट फोर्क के साथ डुअल एडजेस्टेबल प्रीलोडेड सस्पेंशन दिए जायेगे। बाइक में आरामदायक सवारी के लिए पिलिन सीट, फोरेस्ट ओर गैब्र रेल मिलेगी। बाइक ने छोड़े टायर, ओर एडजेस्टेबल क्लिच मिल सकते है।

Royal Enfield 250cc बाईक का जबरदस्त इंजन ओर पावर

अब बात बाइक के पावर ओर परफॉर्मेंस की करें तो royal Enfield की इस bike में काफी ज्यादा पावर, शानदार परफॉर्मेंस ओर ज्यादा माइलेज मिलने की उम्मीद है। बाइक में 249.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर bs 7 इंजन मिलेगा। जो लगभग 20ps ki पॉवर जेनरेट करके देगा। बाइक की टॉप स्पीड 125 kmph होगी जो इसे ओवरटेक ओर स्मूथ राइडिंग में मदद करेगा। अब बात माइलेज की करे तो रॉयल एनफील्ड बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 35 से 40 km की दूरी तय कर सकेगी।

इतनी होगी कीमत

royal Enfield 250cc बाइक की कीमत की सही जानकारी पता नहीं चली है। जैसे ही इस बाइक के बारे में कोई अपडेट आता है तो इस आर्टिकल के माध्यम से बता दिया जाएगा। इसकी कीमत कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1.20 लाख रुपए की आसपास बताया जा रहा है।

अब बात बाइकe के लॉन्च डेट की करें तो इसकी भी कोई जानकारी ओट नहीं है। परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की माने तो देश में यह बाइक 2025 के आखिर तक लांच होने वाली है जहां पर इसकी कीमत कंपनी की अन्य बाइक्स की तुलना में सबसे कम होने वाली है।

Realme GT 7 Pro ; तगड़े प्रोसेसर, 12GB रैम ओर ओलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, प्रीमियम फ़ोन पर 4,000 रुपए का डिस्काउंट

pushpa 2 collection day 4 : चौथे दिन भी अल्लू अर्जुन का जलबा कायम, अब तक इतनी कर ली कमाई

Join WhatsApp

Join Now

Nitin Vishwakarma

Leave a Comment