ऑफ रोडिंग या हाइवे सभी जगह चलेगी Royal Enfield Bear 650 बाइक, जानिए कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Bear 650 ; Royal Enfield ने 650 सीसी सेगमेंट की सबसे खतरनाक लुक ओर हाई परफॉर्मेंस बाइक को लॉन्च कर दिया है। रॉयल एनफील ने इसे इंटरसेप्टर बियर 650 नाम दिया है। इस बाइक में स्टाइलिश डिजाइन, बड़ा इंजन, न्यू टेक्नोलॉजी वाले एडवांस फीचर इस बाइक को आकर्षक बना रहे है।

अगर आप ऑफरोडिंग या सिटी ओर हाइवे पर राइडिंग के लिए अलग अलग बाइक खरीदते है तो रुक जाएंगे। रॉयल एनफील्ड की बेयर 650 बाइक ऑफरोडिंग ओर सिटी में चलने के लिए बनाई गई है। इस बाइक की कीमत की जानकारी आगे दी गई है।

Royal Enfield Bear 650 का शानदार डिज़ाइन

दोस्तो रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक का डिजाइन रॉयल एनफील्ड की अन्य बाईकों से अलग इसमें बड़ा इंजन, क्लासिक ओर हिमालयन लुक का मिश्रण देखने को मिलता है। गोल led हैडलाइट or गोल टेललाइट खूबसूरत लगते है। शानदार हैंडल बार इसके अलावा लेड इंडिकेटर हजार्ड के साथ आते है। बाइक में मेटल का ग्रेब रेल, बड़ा फ्यूल टैंक ओर कंफर्टेबल सीट दी गई है।

Royal Enfield Bear 650 का बड़ा इंजन

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में तगड़ी परफॉर्मेंस ओर ऑफरोडिंग में कोई दिक्कत न हो उसके लिए पावरफुल इंजन दिया है। बाइक में 648 सीसी का इंजन दिया है। जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन 48.6 bhp की पावर ओर 56 nm ka टॉर्क जेनरेट करता हैं। यह इंजन काफी अधिक परफॉर्मेंस इंजन है।

Royal Enfield Bear 650 माइलेज की बात करें तो यह बाइक 35 kmpl का माइलेज देगी जो 650 cc सेगमेंट के हिसाब से काफी अधिक है।

Royal Enfield Bear 650 फिचर्स भी ख़ास

रोएल एनफील्ड की इस बाइक के फीचर भी बहुत सारे मिल जाते है बाइक में एक 4 इंच का गोल इंस्ट्रूमेंट कंसोल tft कलर डिस्प्ले दी गई है। जिसमें डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ gps नेविगेशन, गूगल मैप नेविगेशन, drl लाइट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्पोक व्हील, ब्रेक सिस्टम में फ्रंट में डिस्क ब्रेक abs के साथ आते है। लेकिन पीछे के व्हील में abs की सुविधा नहीं मिलती जो इसके ऑफरोडिंग के लिए बनाया गया है।

खतरनाक इंजन के साथ Honda का साम्राज्य उखाड़ फेंकने आया Yamaha का MT-15 बाइक, देखिए फीचर्स

बेस्ट फीचर्स और बजट प्राइस मे लोगों की बनी पहली पसंद Honda Hornet 2.0 बाइक

मार्केट में दबदबा बनाने Yamaha RX-100 हुई लॉन्च, जाने फीचर ओर कीमत

85 kmpl का माइलेज में New TVS Sport बाइक अब इतनी सस्ती कीमत में

Leave a Comment