iphone का खेल खत्म, आ रहा Samsung का 200 mp कैमरा ओर 16 Gb रैम के साथ धांसू मोबाइल, जाने कीमत ओर फीचर्स

By deepesh

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Samsung Galaxy S25 Ultra : नए साल के मौके पर सैमसंग तबाही मचाने बाला है क्योंकि सैमसंग बहुत जल्द samsung s 25 सीरीज को लॉन्च करने बाल है। इस मोबाइल के लॉन्च की जानकारी लीक हुई है। जिसमें बताया जा रहा है इस फोन को 22 जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकत है। कहा जा रहा है कि s25 सीरीज एडवांस AI फीचर्स और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगी। इसमें 200 mp का धांसू कैमरा ओर दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च डेट

गैलेक्सी s 25 सीरीज लॉन्च डेट की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव के जरिये सामने आई है। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन लीक के मानें तो Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra 22 जनवरी 2025 को लॉन्च होंगे।

सिर्फ़ ₹6,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5G फ़ोन, मिलेगा 8 gb रैम 256 gb मेमोरी ओर 6000 mah की बैटरी

Galaxy S25 Ultra के फीचर्स

स्क्रीन

Galaxy S25 में 6.2 इंच, Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच और Galaxy S25 Ultra में 6.86-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। यह अब तक की सबसे ज्यादा तगड़ी ओर सबसे ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस बाली डिस्प्ले होगी। लीक के अनुसार samsung के इस फोन में Dynamic LTPO AMOLED 2x पंच-होल डिस्प्ले दी जाएगी. जिसपर QHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 nits की हाई ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

ai फीचर्स

samsung S25 ultra स्मार्टफोन पूर्णता ai पर काम करेगा। इन फोंस में Gemini Nano (v2) AI टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है और ai तकनीक का इस्तेमाल फोटो खींचने, फोटो व वीडियो एडिट करने, यूजर इंटरफेस अपने अनुसार रेट करने तथा पर्सनलाइज्ड एक्टिविटी सहित कई टॉस्क में काम आएगा।

Galaxy S25 Ultra

प्रोसेसर

Samsung s25 ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite का तगड़ा परफॉर्मेंस चिपसेट mi सकता है। जो काफी शानदार परफॉर्मेंस ओर गेमिंग के लिए एक बढ़िया प्रोसेसर होगा। बाकी इसके s 25 और s 25+ सीरीज में Exynos 2500 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

कैमरा

आज के समय में सभी लोग मोबाइल कैमरा के लिए ही उसे करते है। अब बात इस फोन में मिलने वाले कैमरे की करें तो samsung galaxy s25 ultra में क्वॉड रियर कैमरा तथा गैलेक्सी ए25 और एस25 प्लस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 200 का प्राइमरी कैमरा ओर 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा ओर 50 MP का पेरिस्कोप सेंसर के साथ 10 mp का टेलीस्कोप सेंसर दिया जाएगा। वही सेल्फी के लिए 12 mp का फ्रंट कैमरा दिया रहेगा।

Samsung galaxy s25 ultra बैटरी और चार्जर

देखा जाए तो सैमसंग का यह मोबाइल काफी ज्यादा पावर कंज्यूम करेगा। इसके लिए फोन में ज्यादा पावर की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर लीक की माने तो इसमें 5500 mah की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 45w का चार्जर सपोर्ट भी देखे को मिलेगा।

Redmi Note 13 5G मोबाईल हुआ ₹4,000 सस्ता, 100MP का कैमरा ओर 12 GB रैम में है सबसे ख़ास, जल्दी करे

9 हजार रुपए की डाउनपेमेंट में घर ले जाए Yamaha की प्रीमियम बाईक, 55 Kmpl के माइलेज में काट रही बबाल

Join WhatsApp

Join Now

deepesh

Leave a Comment