मिडिल क्लास परिवारों की मौज ! TVS Apache 125 हुई लॉन्च, बस इतनी है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Apache 125 ; दोस्तों जबसे हीरो ने मार्केट में xtreme 125 को मार्केट में लॉन्च किया है। तब से tvs की सेल्स कम हो गई है। लेकिन tvs ने मारकर में हक जमाने के लिए tvs अपाचे का 125 मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है। इस बाइक को ऑनलाइन देखा गया है। जिसकी जानकारी वायरल हो रही है। इस बाइक में 125 सीसी का इंजन ओर स्पोर्ट लुक दिया गया है। तो इस बाइक के बारे में जानते है।

TVS Apache 125 होगी स्पोर्टी डिजाइन में लॉन्च

TVS Apache बाइक का डिजाइन की बात करें तो आज कल सभी बाइक स्पोर्ट लुक में बाइक को निकाल रही है। जो युवाओं को खूब पसंद आती है। इसी के चलते tvs भी इस बाइक में स्पोर्टी डिजाइन में आक्रामक हैडलाइट, स्टाइलिश ग्राफिक्स जिसमे अपाचे की ब्रांडिंग ओर मस्कुलर ईंधन टैंक ओर स्प्लिट सीट जैसी सुविधाएं के साथ नए डिजाइन में तैयार किया है।

TVS Apache 125 का ईंजन ओर माइलेज

TVS Apache 125

tvs की इस बाइक में स्पोर्टी डिजाइन के साथ बाइक में काफी बड़ा ओर ताकतवर इंजन जोड़ा गया है। इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 124.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड fi टेक्नोलॉजी बाला इंजन दिया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक के पावर की बात करें तो यह इंजन 7,000 rpm पर 15ps की पावर ओर 5,000 rpm पर 13 nm का पीक टॉप जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके बाद बात अब माइलेज की की जाए तो tvs apache 125 बिक 1 लीटर पेट्रोल में 65 kmpl का बढ़िया माइलेज दे सकेगी। इसमें 12 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक भी दिया है।

TVS Apache 125 के आधुनिक फीचर

tvs ने इस बाइक को स्पोर्ट बाइक की तरह ही एडवांस फीचर diy है। जिसमें एलईडी है लाइट एलइडी तैल लाइट डिजिटल इस्ट्रूमेंट कलस्टर स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ओर ट्रिपमीटर की सुविधा मिलती हैं। बाइक में 6.5 इंच की टफ्ट डिस्प्ले, के साथ ब्लूटूथ कनेक्ट, ओर sms के साथ कॉल अलर्ट की नोटिफिकेशन डिस्प्ले पर प्रदर्शित होती हैं। इसके अलावा बाइक ने स्पोर्टी अंदाज बाला हैडल, स्प्लिट सीट, गैब्रियल रेल, पिलिन फुटरेस्ट, इंजन स्टार्ट बटन, आदि फीचर दिए है।

TVS Apache 125 में फ्रंट ने usd fork or रियर me मोनोशॉक सस्पेंशन लगे है। बाइक को ऑफरोडिंग ओर खराब रास्तों पर बिना किसी परेशानी के चलाया जा सकता है। ब्रेकिंग सुविधा में डिस्क ब्रेक ओर abs के साथ कंबाईन ब्रेक सिस्टम लगा हुआ यह।

TVS Apache 125 कीमत

टीवीs ने इस बाइक के लॉन्च की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। ओर बाइक की कीमत की बात करें तो इसे 1.20 लाख रुपए की ex showroom कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यदि आप 125 सेगमेंट की बाइक देख रहे है तो tvs की इस बाइक को ऑप्शन में रख सकते है।

किफायती EMI प्लॉन पर खरीदे 160cc की दमदार इंजन वाली TVS Apache RTR 160 4V, देखे कीमत

172km की शानदार माइलेज के साथ Bajaj और Honda से मुकाबला करने आया Hero Splendor 135

सिर्फ ₹6,999 में Redmi A3 मोबाईल ko खरीदे, 6GB रेम ओर 256 जीबी का स्टोरेज

खरीदे सिर्फ ₹48,000 की फुल पेमेंट देकर जबरदस्त फीचर्स वाला Jawa 42 Bobber, देखे डिटेल्स

Leave a Comment