Vivo T3X 5G mobile 50MP कैमरा और धाकड प्रोसेसर के साथ खरीदे सस्ते दामों में, जल्दी करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo T3X 5G mobile ; Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है,ये कम कीमत में मिलने बाला बजट 5g स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर और शानदार कैमरा के साथ आता है हम बात कर रहे है vivo T3X 5G mobile के बारे में। इस मोबाइल में स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर 50 mp कैमरा और 6000 mAh की पावरफूल बैटरी मिलती है, आइए जानते है इसके अन्य फीचर और कीमत के बारे में

Vivo T3X 5G Mobile Price

वीवो कंपनी ने इस मोबाइल को तीन बेरियंत और दो कलर ऑप्शन (क्रिमसन ब्लीस, सेलेस्टियल ग्रीन) में लॉन्च किया है, इसके 4GB रैम 128 स्टोरेज bale वेरिएंट की कीमत 12,499 और 6GB रैम, 256 GB स्टोरेज की कीमत ₹ 13,999 और टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 है, जो 8 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल को आप वीवो के स्टोर या किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है, जिसमे आपको डिस्काउंट ऑफर भी मिल सकता है, इस प्रकार vivo T3X 5G mobile कम कीमत में खरीद सकते है।

Vivo और oppo को टक्कर देने Poco M6 4G हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Vivo T3X 5G smartphone Design

Vivo T3X 5G Mobile
Vivo T3X 5G Mobile

फोन के डिजाइन की बात करें तो ये एकदम प्रीमियम फील देता है. Vivo T3x 5G में सर्कल के डिजाइन में कैमरा दिया है, जो इसे बेहद खास बनाता है. वहीं इस फोन की हैंडिंग ग्रिप में काफी बेहतर है. इसके सामने की तरफ पंच होल कैमरा दिया है, इसमें फ्रंट ग्लास और बॉडी फ्रेम और बैक पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है, इसका कुल वजन 199 g है. इसमें ड्यूल nano SIM सपोर्ट और ip 64 पानी और धूल से सुरक्षित रखती है।

Vivo T3X 5G Mobile Specifications

Display ;- वीवो के इस मोबाइल की डिसप्ले की बात करें तो इसमें 6.72 inches IPS LCD, पंच होल डिसप्ले दी गई है, जो 120 hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, इसमें 1000 nits की हाई ब्राइटनेस और 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले के साथ अच्छा अनुभव रहा लेकिन, अधिक धूप में देखने में थोड़ी बहुत दिक्कत होती है और हां 120hz रिफ्रेश रेट गेमिंग के दौरान उतना परफेक्टली काम नहीं करता है जितना होना चाहिए।

Processor :- इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4nm पर काम करने बाला Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) का तगड़ा परफार्मेंस बाला प्रोसेसर जोड़ा गया है, जो गेमिंग के समय काफी शानदार प्रदर्शन करता है, साथ ही इसमें Adreno 710 ka जीपीयू भी इसी चिपसेट में लगा हुआ है।

Camera :- Vivo T3X 5G mobile के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे पहला कैमरा 50 mp का और सेकेंडरी कैमरा 2 mp का बोकेह लेंस है. साथ ही फ्लैश लाइट भी दी गई है जो रात के समय अच्छी फोटो लेने में काफी मदद करती है. इस कैमरा से 4K @30fps par video बना सकते हैं और सेल्फी की बात करें तो फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 mp का कैमरा दिया है, Vivo T3x 5G का कैमरा मुझे एवरेज ही लगा. लेकिन इतना जरूर है कि सेगमेंट के लिहाज से देखें तो इतना भी बुरा नहीं है।

Battery :- बैटरी इस फोन का सबसे पावरफुल पॉइंट है. क्योंकि इसमें 44 वॉट के फ्लैश चार्जर से चार्ज होने वाली 6,000 mAh बैटरी दी गई है. जो एक से डेढ़ दिन आराम से चल जाती है. वहीं, गेमिंग पर भी बैटरी 7 से 8 घंटे का साथ निभा देती है. वैसे कंपनी ने क्लेम किया है कि फोन में 9.32 घंटे तक सिंगल चार्ज में गेमिंग कर सकते हैं।

Sensor :- प्रकाश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास, जायरोस्कोप

Vivo और oppo को टक्कर देने Poco M6 4G हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Vivo T3X 5G mobile Features

Vivo के इस मोबाइल में बहुत सारे फीचर दिए है, इस फोन के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, वही इसके कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो wifi , ब्लूटूथ और इयरफोन के लिए3.5mm हेडफोन जैक भी दी गई है. Otg और चार्जिंग के लिए टाइप c का यूएसबी पोर्ट भी दिया है।

KTM की खटिया खड़ी करने लॉन्च हुई New Bajaj Pulsar N150 धांसू फीचर के साथ ले जाए बस इतने मे

सारंस – वीवो का ये फोन बजट के हिसाब से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में एक बेहतरीन फोन है, फोन की कैमरा क्वालिटी भी बेहतरीन है. अगर आप 15 हजार रुपए की रेंज में कोई फोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट फोन हो सकता है. क्योंकि इसे वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. इसके साथ ही Vivo T3x 5G स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली भी है

Leave a Comment