New Bajaj Pulsar N150 : आज के समय में बाइक को खूब पसंद किया जा रहा है। और इस क्रेज को देखते हुए बजाज पल्सर ने 150 सीसी के दमदार इंजन बाली बाइक को काफी स्टाइलिश लुक और न्यू फीचर में लॉन्च किया है। इस बाइक को यदि आप खरीदने की सोच रहे है तो New Bajaj Pulsar N 150 बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस बाइक को त्योहारों के सीजन में काफी शानदार कीमत और फेस्टिवल ऑफर में काफी कम कीमत में खरीद सकते है। आइए इसके बारे में जानकारी देते है।
Table of Contents
New Bajaj Pulsar N150
भारत के अंदर जब भी बात पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस देने वाली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की करि जाती है तब बजाज पल्सर का नाम सबसे पहले आता है। Bajaj Pulsar N150 बाइक स्पोर्टी लुक में आने बाली स्ट्रीट फाइटर बाइक है। इस बाइक का डिजाइन काफी ज्यादा दिल को लुभाने बाला और शानदार इंजन के साथ बाइक को और अधिक आकर्षित करता है। इस वक्त बजाज की पल्सर बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के साथ देखने को मिल जाती है।
New Bajaj Pulsar N150 engine
Bajaj Pulsar N150 एक पावर फुल और परफॉर्मेंस बाइक है। जो काफी ज्यादा पावर जेनरेट करती है। पल्सर N150 में 149.6cc सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 8,500rpm पर 14.5bhp और 6,000rpm पर 13.5Nm उत्पन्न करता है। इस इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पल्सर N150, पल्सर P150 जितना ही पावर और टॉर्क देता है। इसमें 50kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी भी मिल जाती है।
New Bajaj Pulsar N150 Features
Bajaj Pulsar N150 बाइक के फीचर के बारे में बात करें तो यह काफी एडवांस फिचर में आती है। जो आज के युवाओं को काफी सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इसमें सेंटर-सेट LED प्रोजेक्टर लाइट शामिल है जिसके किनारे पर drl लाइट है। फिर, N150 का कट और क्रीज वाला शार्प-लुकिंग फ्यूल टैंक N160 पर दिखने वाले टैंक जैसा ही दिखता है। बजाज नई पल्सर N150 को तीन रंगों में पेश करेगी – रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक,और मेटालिक पर्ल व्हाइट।
मिडल क्लास लोगो के लिए अमीरों बाले फीचर में आ गई Hero Splendor Plus बाईक, 78 km का माइलेज
इसके डिजिटल फीचर की बात करें तो इसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, घड़ी और बहुत कुछ जैसे रीडआउट हैं। इसके अलावा, सुरक्षा सुविधाओं में सिंगल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर शामिल हैं।
New Bajaj Pulsar N150 price
यह बाइक काफी आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ आती है। इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आपको स्टाइल और आधुनिक फीचर की भी कोई कमी नहीं दी गई है। बजाज कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इसकी कीमत को काफी ज्यादा काम कीमत में उपलब्ध कराया गया है। 1,17,134 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। जो की दिवाली ऑफर के तहत काफी छूट मिल रही है।
इस दिवाली लाए शानदार माइलेज बाली 2024 Activa 6G स्कूटर सस्ती कीमत में