2024 New Bajaj Pulsar N160 Bike : भारतीय बाजार में पल्सर की डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है जिसे हर ग्राहक राइडिंग के लिए खरीदना पसंद करता है इसी वजह पल्सर को अब समय के चलते काफी अपडेट कर दिया गया है और उसके नए-नए मॉडल को बाजार में लांच होते है जिसमे all new pulsar n160 बाइक का मॉडल भी शामिल है
जिसे अमेजिंग फीचर्स और शानदार लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस बाइक का लक्जरी लुक हर किसी युवा को इसका दीवाना बना रहा है जिससे इस बाइक की वैल्यू मार्केट में दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते है, लेकिन आपका बजट कम है तो आपको बता दे की बजाज की नई New Bajaj Pulsar N160 बाइक को आप काफी सस्ती कीमत में अपने घर ला सकते है।
इस बाईक पर कंपनी ने फाइनेंस की सुविधा दी है। जिससे यह बाईक सिर्फ 20,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके सीधे शोरुम से खरीद सकते है। जिसमे बाकी पेसो को व्याज 36 महीनों के लिए दिया जाएगा। आइए देखते है इस बाईक की कीमत ओर नए फीचर
New Bajaj Pulsar N160 bike इंजन
बजाज पल्सर n 160 बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें164.82cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 15.7bhp की पावर और 14.65Nm का टॉर्क देता है। मोटर को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।वही इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 50 से 55 kmpl तक का धांसू माइलेज मिल जाता है।
New Bajaj Pulsar N160 फीचर
इस बाईक के फीचर के बारे में चर्चा करे तो इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए नई और धाकड फीचर दिए है. पल्सर N160 में साइड में LED DRLs के साथ सेंटर-सेट प्रोजेक्टर LED लाइट दी गई है। टॉप-स्पेक मॉडल में गोल्डन रंग के फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। इसके साथ साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, blutooth कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जेसे गजब और बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिलती है। फीचर में यह बाईक अन्य बाइक से काफी एडवांस और स्टाइलिश है।
New Bajaj Pulsar N160 कीमत
अगर आप भी बजाज की पल्सर को पसंद करते है और आप अपने लिए एक शानदार अपडेट वर्जन की बाइक खरीदना चाहते है जिसमे आपको शानदार फीचर्स और कुछ नया लुक देखने को मिले तो आपके लिए बजाज की नई Bajaj Pulsar N160 बाइक सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। इस बाइक को मार्केट में 1,44,766 रुपये की On road कीमत पर लांच किया है जिसे आप मात्र 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर उठा सकते है जिसके लिए आपको 36 महीने तक हर महीने ₹ 4,509 रुपये की EMI देनी होगी।
दोस्तो अधिक और स्पष्ट जानकारी के लिए अपने नजदीकी बजाज के शोरुम पर पता कर लेवे।