Vivo V40 5G ; vivo ने भारतीय मोबाइल के सेक्टर में कब्जा कर रखा है, जिसका कारण है वीवो शानदार कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के साथ बेहतरीन लुक में मोबाइल लॉन्च करता है। वीवो ने हाल ही में शानदार कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर बाला जबरदस्त फोन को लॉन्च किया है, जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है। आइए इस मोबाइल के फीचर और कीमत की बात करी जाए Dslr जैसा 50MP कैमरा और 5,500mAh की बैटरी बाला vivo का Vivo V40 5G मोबाइल खरीदे 5000 रुपए सस्ता
Table of Contents
वीवो वी40 फोन Ganges Blue, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन कलर्स में मिलता है।
Vivo V40 5G Specifications
vivo कंपनी ने हाल एही में इस मोबाइल को लॉन्च किया है लॉन्च होते ही यह मोबाइल लोगो को खूब पसंद आ रहा है, आइए इसके स्पेक्फिकेशन के बारे में जानते है।
डिस्प्ले ;- वीवो के इस 5जी मोबाइल की dispaly की बात की जाए तो इसमें शानदार प्रदर्शन और चमकदार बाली 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2800×1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है।
प्रोसेसर:- Vivo V40 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 720 GPU मिलता है। जो किसी भी गेमिंग को आसानी से खेलने में आसानी होगी। इसके साथ मोबाइल के परफॉर्मेंस को ओर ज्यादा बेहतरीन और स्मूथ बनाने में सहायक है।
रैम और स्टोरेज:- Vivo V40 5G स्मार्टफोन 12GB LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह रैम काफी तेज स्पीड के साथ आती है। इसमें मिलने बाली मेमोरी में आप 4000 से ज्यादा फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हो।
बैटरी:- वीवो के इस बेहतरीन परफॉरमेंस वाले मोबाइल को पावर के लिए 5500mAh की बड़ी बैटरी और 80W फ्लैश चार्ज के साथ आता है. जिसमे टाइप c चार्जिग पोर्ट मिलता है।
Vivo V40 5G camera
दोस्तो यदि आप फोटो और सेल्फी के शौकीन है तो यह मोबाइल आपके लिए एक बेस्ट कैमरा फोन हो सकता है क्योंकि इसमें मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमे प्रायमरी कैमरा 50mp का ois सपोर्ट के साथ आता है। 50MP ZEISS अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑरा लाइट फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है।
Vivo V40 5G Price
vivo V40 5g मोबाइल में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते है, जिसमे तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। इसके 8 gb रैम ओर 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹34,560 रुपए है। जो की पहले से 5000 रुपए सस्ता मिल रहा है।
Read Also
80Kmpl के माइलेज और बड़े इंजन के साथ आ गई Yamaha RX 100 बाईक
12,999 रूपए की कीमत में लॉन्च हुआ OPPO K12x 5G मोबाइल 8GB रैम ओर 5,100 mAh की बड़ी बैटरी
सड़को पर जलवा बिखेरने आई Pulsar की स्पोर्ट बाइक, खरीदे 19,000 रुपए की सस्ती कीमत में