Bajaj Pulsar N250; Bajaj कंपनी भारत की सबसे ज्यादा जानी मानी कंपनी है, इसने मार्केट सेक्टर में कब्जा कर रखा है, यह कंपनी अपने दमदार माइलेज और बेहतरीन डिजाइन के लिए मार्केट में फेमस है। बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा हाल ही में पेश की गई बजाज पल्सर n 250 एक दमदार माइलेज वाली शानदार मोटरसाइकिल है। इसमें 250cc का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छी माइलेज भी देती है।
Table of Contents
बाइक केबल दमदार इंजन के साथ ही नहि बल्कि शानदार और आधुनिक फीचर के साथ आती हैं, यदि आप लोग शानदार माइलेज, धांसू इंजन और जबरदस्त फीचर्स बाली बाइक पसंद है तो बजाज कंपनी की Bajaj pulsar N250 बाईक की ओर रुख कर सकते हैं। तो चलिए इसके सभी जानकारी को विस्तार से जानते है।
Bajaj Pulsar N2 Price
Bajaj pulsar N250 बाईक एक स्ट्रीट बाइक है जो 2 वेरिएंट और 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है। इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल ₹ 1,50,628 की एक्स शोरूम कीमत और टॉप मॉडल 1,51,715 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में शोरूम पर उपलब्ध कराया गया है।
यह बाइक काफी लोगो के बजट में नहि है जिसके कारण लोग इसे खरीद नहि पाते यारी आप इसे खरीदना चाहते है तो केबल 10,000 रुपए की डाउनपेमेंट करके खरीद सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बजाज के शोरुम पर संपर्क करें।
Bajaj Pulsar N250 इंजन और माइलेज
अगर बात इसके इंजन की करें तो इसमें काफी बड़ा और जबरदस्त माइलेज बाला इंजन का प्रयोग किया है जो काफी ज्यादा परफॉर्मेंस और अधिक पावर जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स बाला 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड क्यूलिड इंजन मिलता है। जो 24.1bhp की बड़ियां पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बाइक में बड़ियां परफॉर्मेंस और अधिक पावर होने के कारण इसे राइडिंग और लंबे सफर में ले जा सकते है।
इसके माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा और काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलता है, इस बाईक में 45 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह 130 kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है।
शानदार डिजाइन और न्यू फीचर में 2024 मॉडल Kia Seltos देखे फीचर और कीमत
Bajaj Pulsar N250 स्पेशल फीचर
इसके फीचर की चर्चा करें तो इसमें एडवांस टेक बाली फीचर मिलते है जिसमे ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, तीन ABS मोड, पूरी तरह से डिजिटल LCD डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। बाकी सुविधाओं में चारों ओर LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS और टाइप-C USB चार्जिंग पोर्ट मिलती हैं।
पल्सर N250 में एंड्यूरेंस और कंफर्ट स्मूथ राइडिंग के लिए 37mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं। इस बीच, ब्रेकिंग हार्डवेयर में आगे की तरफ 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 230mm डिस्क शामिल है। डुअल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलती है।
इस बीआई में तीन कलर ग्लॉसी मेटैलिक रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और ब्रुकलिन ब्लैक दिए गए है। यह बाईक सुजुकी जिक्सर 250 और होंडा सीबी350एफ से सीधे मुकाबला करती है।
Read more
200MP का लाज़वाब कैमरा और प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च हुआ Poco का कम कीमत वाला 5G फोन, देखिए फीचर्स
इंतज़ार ख़त्म लॉंच हुआ Yamaha RX100 बाइक का नया और धाँसू मॉडल कम क़ीमत
70 kmpl के शानदार माइलेज के साथ इस दिन लॉन्च होगी Rajdoot 350 बाइक, जानिए कीमत